कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. उन्होंने मणिपुर के हालात के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मणिपुर में एक सर्वदलीय प्रनितिमंडल भेजकर समाधान निकालने की वकालत की. उन्होंने अपने पुराने नारे ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ को फिर से दोहराया।वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”बीजेपी की नफरत की राजनीति ने मणिपुर को 40 से ज्यादा दिनों तक जलाए रखा, जिसमें सौ से ज्यादा लोग मारे गए. प्रधानमंत्री ने भारत को विफल कर दिया है और पूरी तरह चुप हैं. हिंसा के इस चक्र को खत्म करने और शांति बहाल करने के लिए राज्य में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाना चाहिए.” राहुल ने आगे लिखा

”आइये इस ‘नफरत के बाजार’ को बंद करें और मणिपुर में हर दिल में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलें.”बता दें कि मणिपुर में हिंसा की घटनाएं पूरी तरह से थमी नहीं हैं. बुधवार (14 जून) रात इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल इलाके में अज्ञात लोगों ने महिला मंत्री और कुकी समुदाय की नेता नेमचा किपजेन के आधिकारिक आवास को आग के हवाले कर दिया. वहीं, जातीय संघर्ष से प्रभावित खमेनलोक इलाके के एक गांव में बुधवार को ही संदिग्धों हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग जख्मी हो गए।इस घटना के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी हिंसा के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की लापरवाही और लचर रवैए के कारण मणिपुर में हालात बेकाबू हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *