कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को असम के गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोक दिया गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसके बाद जमकर बवाल काटा और प्रदर्शन किया. कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ दिए और असम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया. हिमंत के एक्शन पर राहुल भड़क गए. उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा को सबसे भ्रष्ट सीएम करार दिया है.राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा जो कुछ भी कर रहे हैं उससे हमारी यात्रा को फायदा हो रहा है. जो प्रचार हमें नहीं मिला होगा, ऐसा करके असम के सीएम और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं।
अब, असम में मुख्य मुद्दा यात्रा है…यह उनकी डराने-धमकाने की रणनीति है…न्याय का हमारा संदेश लोगों तक पहुंच रहा है. राहुल ने कहा कि हिमंत असम नहीं चला सकते. ये असम के लोगों की आवाज नहीं हैं. बीजेपी कार्यकर्ता भी हिमंत को पसंद नहीं करते. आप उनसे पूछ सकते हैं.राहुल गांधी ने कहा कि असम में समस्या स्पष्ट है, इस राज्य के मुख्यमंत्री देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. मुझे मंदिर, विश्वविद्यालय जाने से रोकना, पदयात्रा रोकना डराने-धमकाने के हथकंडों का हिस्सा है, हम डरेंगे नहीं. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई और करीब 100 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए और 6000 किलोमीटर की दूरी तय कर यह 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, यह असम की संस्कृति का हिस्सा नहीं है. हम एक शांतिपूर्ण राज्य हैं. इस तरह के नक्सलवादी हथकंडे हमारी संस्कृति से बिल्कुल विपरीत हैं. उन्होंने कहा कि आपके गैरजिम्मेदाराना आचरण और दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की वजह से अब गुवाहाटी की सड़कों पर भारी जाम लग गया.हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, उन्होंने राज्य पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह को अवरोधक तोड़ने के लिए भीड़ को उकसाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के एक पोस्ट के जवाब में मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, मैंने असम पुलिस के महानिदेशक को भीड़ को उकसाने के लिए आपके नेता राहुल गांधी के खिलाफ का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।