महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी पहले अन्य दलों के विधायकों को तोड़े बिना अपनी पार्टी बनाकर दिखाए. मुंबई के बाहरी इलाके पनवेल में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर हो रहे गड्ढों के लिए भी राज्य सरकार की आलोचना की.एमएनएस प्रमुख ने कहा कि कहा कि मुंबई-गोवा राजमार्ग का निर्माण 16-17 वर्ष से चल रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
राज ठाकरे ने कहा, ‘‘हमारा अमित (ठाकरे का बेटा) कहीं जा रहा था और टोल नाका टूट गया. बीजेपी ने कहा कि पहले सड़क बनाना सीखो, फिर टोल बूथ. मुझे लगता है कि बीजेपी को दूसरी पार्टियों के विधायकों को तोड़े बिना पहले अपनी पार्टी बनाना सीखना चाहिए.’’राज ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा, “मेरी महाराष्ट्र के सैनिकों से अपील है कि इस राज्य में चाहे कोई भी हाईवे हो या अंदरूनी शहर की सड़कें हों, हर जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं तो फिर इन गड्ढों में पेड़ लगाओ, इससे कम से कम प्रशासन सड़क के गड्ढों पर तो ध्यान देगा.”वह पिछले महीने पार्टी नेता अमित ठाकरे को टोल नाके पर रोके जाने के बाद कथित तौर पर कुछ एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटना का जिक्र कर रहे थे. राज्य में जून 2022 के बाद से बड़े राजनीतिक टकराव देखने को मिले हैं. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) दो गुटों में बंट गई है. दोनों दलों के एक-एक गुट ने सत्ता में शामिल होने के लिए बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया है. एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे से अलग होकर बीजेपी के साथ हैं और राज्य में मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं तो वहीं शरद पवार के भतीजे अजित पवार भी सरकार में शामिल हो चुके हैं और वो डिप्टी सीएम हैं।