रवीना टंडन लगभग पिछले 32 सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं. आज उनका नाम बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शामिल है. एक फिल्म में काम करने के लिए वो करोड़ों में फीस लेती हैं. लेकिन क्या आपको ये पता है कि उनकी पहली कमाई कितनी थी. इस बारे में सालों बाद रवीना ने खुद खुलासा किया है.हाल ही में रवीना टंडन ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. वो मडर्स डे के एपिसोड में शो में नजर आईं।
उनके साथ इस एपिसोड में लेखक सुधा मूर्ति और ऑस्कर विनिंग फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स की प्रोड्यूसर गुनित मोंगा भी दिखीं. ये तो तय है कि जब कभी भी कोई स्टार्स कपिल के शो में आता है तो उनसे जुड़े कई खुलासे होते हैं.हर स्टार्स की तरह कपिल शर्मा ने इन तीनों से भी कई सवाल पूछे. इसी बीच रवीना टंडन ने अपनी पहली कमाई का खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि उनकी पहली सैलरी 500-600 रुपये थी, जो उन्हें एक एड में काम करने के लिए मिली थी.रवीना टंडन ने बताया कि उनकी मां के पास एक टेप रिकॉर्डर था, जिसमें हर सुबह वो लोग पुराने गाने सुना करते थे. हालांकि वो टेप रिकॉर्डर काफी पुराना हो चुका था. तो जब रवीना को पहली कमाई के तौर पर 500 रुपये मिले तो उस पैसे से उन्होंने अपनी मां को एक नया टेप रिकॉर्डर गिफ्ट किया था।