बिहार की राजनीति में एक और नई पार्टी की दस्तक हो सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद खास रह चुके बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह नई पारी की शुरुआत करने की तैयारी में हैं. इसके संकेत आज उनके समर्थकों ने पोस्टर के माध्यम से दे दिए हैं. जिसमें ये बताने की कोशिश की गई है कि टाइगर अभी जिंदा है और जल्द वापसी करेंगे।राजधानी में आरसीपी सिंह को लेकर जो पोस्टर लगाया गया है, वह चर्चा का विषय बन गया है. उनके समर्थकों ने पटना में कई जगहों पर सड़क किनारे उनका पोस्टर लगाया है. जिसमें साफ-साफ लिखा है।
बिहार की सियासत में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आरसीपी सिंह का बीजेपी से पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है. नीतीश कुमार से नाराजगी के बाद जब 11 मई 2023 को उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी, तब नीतीश महागठबंधन के साथ थे. ऐसे में उनको लगा कि भारतीय जनता पार्टी में उनकी सियासी महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी लेकिन जनवरी 2024 में नीतीश की एनडीए में वापसी के बाद आरसीपी नेपथ्य में चले गए. लोकसभा चुनाव में न तो उनको टिकट मिला और न ही चुनाव प्रचार में तवज्जो मिली. पार्टी में कोई पद भी नहीं मिला, जिस वजह से वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।