बिहार में लगातार गिर रहे पुल को लेकर खूब सियासत हो रही है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कुछ दिनों से बारिश ज्यादा हो रही है. इस कारण पुल गिर रहा है. उन्होंने कहा कि जितने भी पुल गिरे हैं सबकी जांच सीएम नीतीश कुमार ने कराने की बात कही है।आज केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पटना एयरपोर्ट पहुंचे. सैकड़ों कार्यकर्ता ने जमकर इनका स्वागत किया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि जो जिम्मेवारी हमें मिली है उसको निभाने का काम करेंगे. इसी दौरान उन्होंने बिहार में लगातार गिर रहे पुल को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।