बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं वहीं दूसरी ओर लालू की पार्टी आरजेडी इसे अपने नजरिए से देख रही है. मंगलवार (16 मई) को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की तुलना मदारी के खेल से कर दी. जगदानंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री को ना सिर्फ मदारी कहा बल्कि यह भी कहा कि ये कोई बाबा नहीं हैं, संविधान से खिलवाड़ करने वाले देश के दुश्मन हैं.दरअसल मंगलवार को जब जगदानंद सिंह से सवाल किया गया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में भीड़ ज्यादा उमड़ रही है तो इस पर उन्होंने कहा कि गांव में मदारी आता है तो उसे देखने वालों की भीड़ लग जाती है. मदारी लोगों को मूर्ख बना देता है।

कभी आदमी को चिड़िया और चिड़िया को आदमी बना देता है. कोई मदारी तो चादर ओढ़कर आदमी का सिर धर से अलग कर देता है, जो सर्जन भी नहीं कर पाता है. फिर उसे जोड़ देता है और लोग उसे देखकर ताज्जुब करते हैं, लेकिन वह सभी को धोखा दे देता है और मूर्ख बनाकर चला जाता है. यही हाल धीरेंद्र शास्त्री का है.जगदानंद सिंह यहीं नहीं रुके।

बाबा बागेश्वर पर हमला करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ऐसे-ऐसे बाबा लोग ही देश को शिक्षित नहीं होने दे रहे हैं. इन लोगों ने लोगों को मूर्ख बनाने का तरीका बना दिया है. यह हमारे धर्म का ग्रंथ गीता से ज्यादा ऊंचे हैं क्या? उन्होंने कहा कि ऐसे बाबा को तो आडवाणी की तरह गिरफ्तार करना चाहिए था, लेकिन अफसोस की बात है कि इन दंगाई जैसे लोगों को बिहार में आने दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *