मंत्री और अफसरों के आवास तक जाने वाली राजधानी की पांच वीआइपी सड़कों की रौनक और बढ़ने वाली है। इसमें हॉर्डिंग रोड, अणे मार्ग, टेलर रोड, स्ट्रैंड रोड और सर्कुलर रोड शामिल हैं। इन सड़कों के किनारे पौधारोपण होगा और जगह-जगह घेरा और लैंडस्कैपिंग भी बनाए जाएंगे। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसकी दूसरी किस्त के रूप में छह करोड़ सात लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है।विभाग ने पांचों सड़कों के सौंदर्यीकरण पर करीब 13 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।
पहली किस्त के रूप में करीब सवा तीन करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। बता दें कि योजना के तहत स्वीकृत राशि पटना नगर निगम को दी जाती है। पटना नगर निगम यह राशि जलवायु परिवर्तन, वन एवं पर्यावरण विभाग को देगा, जिसके जरिए काम कराया जाएगा।विभाग के अनुसार, स्ट्रैंड रोड के लिए सर्वाधिक एक करोड़ 50 लाख की राशि जारी की गई है। इसके अलावा हॉर्डिंग रोड के लिए एक करोड़ 40 लाख, सर्कुलर रोड के लिए एक करोड़ 30 लाख, टेलर रोड के लिए एक करोड़ 29 लाख और अणे मार्ग के लिए 58 लाख 71 हजार रुपये की राशि नई किस्त के रूप में खर्च करने के लिए स्वीकृत की गई है।
राजधानी में ठोस एवं अपशिष्ट तरल प्रबंधन योजना के अंतर्गत विकेंद्रीकृत कचरा प्रबंधन इकाई की स्थापना की जाएगी। यहां कचरों को छांटकर अलग करने के साथ उसका सही तरीके से उपचार किया जाएगा, जिससे प्रदूषण में कमी आ सके। कचरे को यथासंभव रिसाइकल करने का भी प्रयास किया जाएगा। नगर विकास एवं आवास विभाग ने योजना को प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए चार करोड़ 55 लाख की राशि भी स्वीकृत कर दी है।