राजधानी पटना के करबिगहिया रोड में स्थिति बैंक ऑफ इंडिया के बगल में सेजपैथ लैब का कलेक्शन सेंटर का आज भव्य शुभारंभ हुआ। सेजपथ लैब के माध्यम से नए टेक्नोलॉजी के तहत अनुभवी चिकित्सकों की देख-रेख और कुशल लैब टेक्नीशियन के द्वारा लगभग 100 से अधिक प्रकार की जांच की सुविधा हमेशा उपलब्ध रहेगी।साथ ही फुल बॉडी चेकअप के साथ कई तरह की जांच मार्केट रेट से काफी कम कीमत में सेजपैथ लैब के तरफ से किया जाएगा।लैब के कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन भारतीय राष्ट्रीय पार्टी के वरीय नेता रंजीत कुमार यादव ने फीता काटकर किया।
उन्होंने संस्थान के संचालक डॉ.अबुल वफ़ा को शुभकामनाएं देते हुए गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोगों की जांच बेहद कम रेट पर करने के लिए आग्रह की।वहीं डॉ.अबुल वफ़ा ने कहा कि इस कलेक्शन सेंटर के उद्घाटन के साथ हम केवल एक डायग्नोस्टिक सेंटर नहीं खोल रहे हैं बल्कि पटना के आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए उत्कृष्टता और समर्पण का हाथ बढ़ा रहे हैं स्वास्थ्य देखभाल और बेहतर सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता इस डायग्नोस्टिक सेंटर की आधारशिला है।जहां हम सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी और चिकित्सा विशेषज्ञता को एक साथ लाने का काम करेंगे। हमारा लक्ष्य पटना सहित बिहार के हरेक जिला में स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाना है।जिससे उन्नत निदान सभी के लिए आसानी से पहुंच योग्य हो सके।आगे उन्होंने कहा कि यह एक हाईटेक लैब है जिसमें सभी विभागों में हाईटेक ऑटोमेटिक मशीनों और मैनुअल रूप से प्रशिक्षित कर्मियों से सही और सटीक जांच उपलब्ध कराया जाएगा।मौके पर कई बड़े नेता और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।