DESK: चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बीजेपी पार्टी के तमाम नेता जनता से सीधे जुड़ने की प्रयास में दिखने लगे है।बीते महीना बिहार शरीफ में रामनवमी जुलूस पर हुई हिंसक झड़प की घटना के बाद आज सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बिहारशरीफ पहुंचे।जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार नालंदा के हैं. बूढ़े हो गए हैं, बुजुर्ग हो गए हैं. मेमोरी लॉस सीएम हैं।

जितने भी पार्टी के लोग आएंगे हम तो उनसे आग्रह करेंगे कि एक पेपर पर लिखवा कर रख लीजिएगा, यह भूल जाते हैं. 1977 में जब ये कर्पूरी ठाकुर के नहीं हुए, लालू प्रसाद के नहीं हुए, देवी लाल के नहीं हुए, बीपी सिंह के नहीं हुए, जॉर्ज साहब के नहीं हुए. हजारों की गिनती होगी जिसके नीतीश नहीं हुए, इसलिए हम आग्रह करेंगे कि जितने भी पार्टी के लोग आएंगे वह उनसे लिखवा लें।सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज हम और विजय कुमार सिन्हा आए हैं तो पूरा प्रशासन को लगा दिया गया है, जिस दिन घटना घट रही थी उस दिन यदि ये पुलिस खड़ी होती तो एक भी मर्डर और एक भी व्यक्ति को गोली नहीं लगती. नीतीश कुमार आप कहां सोए हुए हैं. जागिए, यह आप की ही धरती नालंदा और बिहार शरीफ है. आप स्वयं कहते हैं कि बिहार शरीफ को आपने बनाया है, लेकिन पता नहीं कब बनाया है? और कहते हैं हमने बनाया है।

आगे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन ने चोरी छुपे रथ को मनीराम बाबा अखाड़ा पहुंचाया. यह धार्मिक काम है जिला प्रशासन का काम नहीं है. हम सनातनी हैं हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन नीतीश कुमार के राज में सनातन धर्म के तो लोग पूजा भी नहीं कर सकते हैं यह स्थिति बन गई है. सम्राट चौधरी ने मांग करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के सीटिंग जज से एक आयोग का गठन हो. आपके जिलाधिकारी पर भरोसा नहीं है. जेडीयू और कांग्रेस के लोग आते हैं तो शहर में धारा 144 नहीं लगाई जाती है, जब बीजेपी के लोग आते हैं तो शहर में धारा 144 लागू रहती है. यह कौन सा न्याय है? नहीं चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *