बिहार में नई सरकार की घोषणा हो चुकी है. नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो चुके हैं. वहीं, राजभवन के ‘राजेंद्र मंडपम’ में शपथ लेने की व्यवस्था की गई है. इस समारोह में नीतीश कुमार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी और जेडीयू के कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं. वहीं, इस समारोह में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई।