बिहार: बीते रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जिस तरीके से तीन हमलावरों ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी।जिसके बाद पूरे देश के तमाम विपक्षी दल के नेता योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे है।वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के तमाम नेता अपने पार्टी के सरकार के समर्थन में बोलते हुए दिख रहे है और हरेक राज्य में योगी स्टाइल में अपराधियों के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे है।आज इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा की बिहार में पुलिस को खुले हाथ छोड़ देना चाहिए।

पुलिस के हाथों में चूड़ियां पहनाने का काम नहीं किया जाए।दरअसल में हाजीपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने यह बातें कही।आपको बताते चले की सम्राट चौधरी पटना से समस्तीपुर जा रहे थे। उसी दौरान हाजीपुर के पासवान चौक पर उन्होंने यह तमाम बातें कही।वहीं पासवान चौक पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।आगे सम्राट चौधरी ने कहा की पुलिस को पूरी तरह मुक्त करना चाहिए, जिससे कानून का राज स्थापित हो।

उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद की हत्या मामले में सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। हाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी के पहुंचते ही ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’, ‘बिहार के मुख्यमंत्री कैसा हो,सम्राट चौधरी जैसा हो’ के नारे भी लगाए।हालांकि यूपी में अतीक और उसके भाई के हत्या मामले को लेकर जांच का आदेश दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *