बिहार के लखीसराय में गुरुवर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को संबोधित किया. इससे पहले मंच से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘पलटू कुमार’ बिहार को कह रहे हैं कि इस देश का पीएम बनना है, लेकिन इन्हें पता नहीं है नौ साल बेमिसाल का रथ लगातार चल रहा है।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. देश का सीना चौड़ा है. वहीं, अमित शाह को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोग नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए इंतजार कर रहे हैं, जिससे बिहार में नीतीश कुमार का खाता तक नहीं खुले।