तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा था. जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली से पटना पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी को अपने पिता लालू यादव से सवाल पूछना चाहिए, क्योंकि लालू-राबड़ी शासनकाल में मुख्यमंत्री आवास से रंगदारी वसूली जाती थी।सम्राट चौधरी ने मीडिया के सामने कहा कि उन्हें याद नहीं है कि जब लालू जी का राज था तो मुख्यमंत्री आवास से गुंडागर्दी होती थी और रंगदारी वसूली जाती थी. इतना ही नहीं लालू जी ही पंचायती भी करते थे. ऐसे लोग आज कुछ से कुछ बोल रहे है. लालू जी तो खुद बिहार में गुंडा राज के प्रतीक है। वहीं,सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. जनता ने इन्हें सबक सिखा दिया है. इसलिए कुछ से कुछ बोलते रहते है. जनता सब जानती है कि ये किस तरह के भ्रम को फैलाने का काम कर रहे है. बिहार सरकार अपना काम कर रही है. इनको अपने गिरेबान में झांक कर ही कुछ बोलना चाहिए।