बिहार की सियासत में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है माना जा रहा है की नीतीश कुमार के आगे अब बीजेपी ने सरेंडर कर दिया है..दरअसल में सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर लगातार सियासत और बयानबाजी काफी दिनों से होती रही है..हालांकि अब सम्राट चौधरी ने आज खुद ही ऐलान कर दिया है कि वह अपनी पगड़ी खोलने वाले हैं..क्योंकि वह 2 और 3 जुलाई को अयोध्या दौरे पर जाने वाले है।इसी तीर्थ स्थल पर अपने पगड़ी को खोल कर अपने वादे को पूरा करेंगे.उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अयोध्या में ही अपनी पगड़ी खोलेंगे और यह दिखा देंगे की सियासत में बयानबाजी कोई मायने नहीं रखती है।