ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ग्रुप के तरफ से आयोजित कार्यक्रम में आज बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विरोधियों पर एकबार फिर तीखा निशाना साधा है। पटना में सम्राट चौधरी ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आरजेडी में टू जी यानी दो जेनेशेरशन चल रही है। वहीं, तमिलनाडु में 3जी और कांग्रेस में 4जी चल रहा है।सम्राट चौधरी ने इसका मतलब समझाते हुए कहा कि आरजेडी में दो जेनरेशन अभी चल रहा है। पहले माता-पिता थे और अब बेटा भी आ गया है। कोई सोचता है कि बाप मुख्यमंत्री बन गया तो बेटा भी सीएम बन जाएगा। वहीं, 3जी यानी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का परिवार है। पहले करुणानिधि, फिर एमके स्टालिन और अब उदयनिधि स्टालिन। कांग्रेस में 4 जी चल रहा है। इसका मतलब 4TH जेनरेशन यानी पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी आ गये हैं। ममता बनर्जी पर जल्द ही बड़ी घेराबंदी होगी।सम्राट चौधरी ने गरजते हुए कहा कि इतिहास को फिर से जमीन पर उतारना है। बिहार बदलना है, हममें टैलेंट है क्योंकि यहां से IAS-IPS सबसे अधिक निकलते हैं। बुद्धि तो हमारे पास हैं।

कोटा में पढ़ने वाले और पढ़ाने वाले सबसे अधिक बिहार से हैं। बिहार के समृद्ध बनाने के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार लगे हुए हैं। ऐसी व्यवस्था बनाएंगे ताकि बिहार समृद्ध बन सके। सम्राट चौधरी ने हुंकार भरते हुए कहा कि 1 करोड़ 80 लाख लोगों को 5 लाख की बीमा कराएंगे। केन्द्र सरकार पहले से ही 5 किलो मुफ्त अनाज दे रही है।सम्राट चौधरी ने अपने आप को प्रभु श्रीराम का वंशज करार दिया और कहा कि कहा कि लव-कुश प्रभु श्रीराम के पुत्र रहे हैं लिहाजा हम उन्हीं के वंशज हैं। वहीं, बिहार में पिछड़ों का रावण कौन है?.. के सवाल पर सम्राट चौधरी ने इशारों ही इशारों में लालू प्रसाद पर निशाना साधा और कहा कि जो रावण के प्रतीक हैं, वो प्रभु श्रीराम को कहां मानेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *