पटना: शिक्षित,स्वस्थ,सुरक्षित एवं समृद्ध बिहार पर परिचर्चा करने के लिए राजधानी पटना में पूरी तरह से तैयारी पूरी हो चुकी है कार्यक्रम के मुख्य कन्वेनर डॉ.एस मधूप ने जानकारी देते हुए कहा कि 24 फरवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित हो रही परिचर्चा को लेकर पूरे बिहार से लोग आ रहे हैं।इस कार्यक्रम में बिहार के समृद्धि के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य पर परिचर्चा होगी क्योंकि बिहार को समृद्ध बनाना है तो शिक्षा की अलख जगाना बेहद हीं महत्वपूर्ण है लोगों के अंदर शिक्षा के प्रति जागरूकता कैसे फैलाया जाए,शिक्षा में और क्या-क्या सुधार करने की आवश्यकता है ताकि बिहार फिर से एक नए मुकाम हासिल करने में सफलता पा सकें साथ हीं स्वास्थ्य पर भी परिचर्चा होगी की आखिरकार लोगों को स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतते हुए समय के साथ क्या-क्या करनी चाहिए।
बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे सुधारा जाए ताकि लोगों को इलाज के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े।कहा जा रहा है की इस कार्यक्रम में बिहार के हरेक जिला से लगभग हजारों की संख्या में लोगों की पहुंचने की संभावना है।दरअसल में इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बनाया गया है जिनके उपस्थिति में बिहार को समृद्ध बनाने के लिए तमाम बड़ी मुद्दों पर परिचर्चा की जाएगी।