लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमीन तलाशने में जुट गई हैं. मंगलवार (26 सितंबर) को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बक्सर पहुंचे. बक्सर में सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मेमोरी लॉस सीएम हैं. वो आज अपनी मेमोरी लॉस कर दुश्मनों की गोद में जा बैठे हैं।दरअसल, नगर भवन बक्सर में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. पहली बार बक्सर पहुंचे सम्राट चौधरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) के साथ रोड शो किया और रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां पूजा अर्चना करने के बाद वीर कुंवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. नगर भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्र, गदा, चांदी का मुकुट और तलवार भेंट की गई.कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्व में नीतीश कुमार के साथ 12 वर्षों तक अंधे प्यार में रही मगर अब नीतीश कुमार जंगल राज के पुरोधा लालू की गोद में जा बैठे हैं जिसे 2025 में उखाड़ फेंकना है. अब उनकी वापसी किसी भी कीमत पर एनडीए में नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा कि यह पगड़ी तभी खुलेगी जब नीतीश को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे. अगर 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार और 2025 में बिहार को जनता हमें चुनती है तो यकीनन बिहार के अपराधी या तो नेपाल में होंगे या फिर पाताल में, और फिर भी नहीं माने तो बिहार में भी बुलडोजर चलेगा और अपराधियों के घर ध्वस्त होंगे.वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार को कोमा में बताते हुए कहा कि अब जल्द ही इसकी मृत्यु भी हो जाएगी. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नारी शक्ति का सम्मान करने में लगे हुए हैं वहीं बिहार सरकार में दलित महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार अब संन्यास लेने की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *