बिहार के पूर्व मंत्री और ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने गया में आज कई मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. जाति आधारित गणना को लेकर उन्होंने कहा कि त्रुटि तो है. 60–70% प्रतिशत के पास गणक नहीं पहुंचे हैं. कुछ तो ऐसी बातें हुई हैं जिससे किसी जाति विशेष को आगे बढ़ाया गया है अगर डोर टू डोर सर्वे होता तो आंकड़ा सही आता. एक जगह पर बैठकर सर्वे को कर दिया गया है. जाति आधारित गणना लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में अगर किया गया है तो निश्चित है जिसकी ज्यादा संख्या होगी उसकी उतनी हिस्सेदारी।
उसी के अनुसार हिस्सेदारी देने की कोशिश कीजिए. यह हर जगह लागू होना चाहिए. आंकड़ा के अनुसार तेजश्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाइए. तभी हम मानेंगे कि इसके पीछे उनकी अच्छी मंशा है।यह तो राजनीति है किसी को गणना आगे बढ़ा दीजिए. नीतीश कुमार तो सोशल इंजीनियरिंग में बहुत माहिर हैं. किसी को एससी, एससी बना देते हैं और फिर वोट लेने के बाद छोड़ देते हैं. यह शुरू से कर रहे हैं. दलित को महादलित बनाए हैं. यह सब एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. जनता सब जानती है अब बिहार में इनकी चलने वाली नहीं है।