शाहिद कपूर और करीना कपूर खान बेशक आज अपनी-अपनी फैमिली के साथ बेहद खुश हों, लेकिन इस पॉपुलर जोड़ी के किस्से अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. ये बात तो हर कोई जानता ही होगा कि, साल 2004 में शाहिद कपूर और करीना कपूर एक दूसरे को डेट कर रहे थे, उस दौरान एक किसिंग फोटो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी. सालों बाद शाहिद कपूर ने उन किसिंग पिक्चर्स को लेकर चुप्पी तोड़ी।

बेशक शाहिद कपूर ने उन किसिंग पिक्चर्स को हमेशा फेक बताया हो, लेकिन उस तस्वीर के वायरल होने के बाद शाहिद के करियर पर कितना असर पड़ा, इसको लेकर सालों बाद फिर बात की है. दरअसल ‘मिड डे’ से बातचीत करते हुए शाहिद कपूर ने उस घटना को उनकी प्राइवेसी पर हमला बताया. इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने कहा कि, मैं सिर्फ 24 साल का बच्चा था और उस वक्त मेरा करियर बर्बाद होने के कगार पर था।

वहीं शाहिद कपूर के इस इंटरव्यू के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ. साल 2004 में तब की गर्लफ्रेंड करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर की किसिंग पिक्चर्स को महज 500 रुपये के लिए लीक किया गया था. इंटरव्यू के दौरान खुद शाहिद से बताया कि उन्हें कहा गया था, 3 बच्चे उनकी किसिंग पिक्चर्स लेकर हमारे ऑफिस में आए और 500 रुपये लेकर उन्हें वीडियो दिखाया गया था.लॉन्ग टर्म रिलेशन के बाद शाहिद कपूर और करीना कपूर साल 2007 में अलग हो गए थे. हालांकि, दोनों ही स्टार्स अब अपनी अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं. हाल ही में शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत संग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने ग्रीस पहुंचे हुए थे. वहीं करीना कपूर भी हसबैंड सैफ अली खान और अपने दोनों बेटों के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।

शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ को सबसे बेस्ट फिल्म में काउंट किया जाता है. हालांकि, इस फिल्म के बाद दोनों ने कभी साथ में शूटिंग नहीं की है. आखिरी बार फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के प्रमोशंस पर साथ नजर आए थे.ओटीटी से लेकर बॉलीवुड तक, करीना कपूर खान लगातार नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. आखिरी बार आमिर संग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आईं थीं. वहीं पिछले दिनों ही करीना कपूर ने हंसल मेहता की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है।

हाल ही में शाहिद कपूर की ‘ब्लडी डैडी’ ओटीटी पर रिलीज हुई है, अपनी शानदार एक्टिंग से शाहिद कपूर ने फैंस का दिल जीत लिया है. इससे पहले शाहिद थ्रिलर सीरीज फर्जी में नजर आए थे. हालांकि इन दिनों भी नए प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *