करण जौहर का कॉफी विद करण हर बार चर्चाओं में रहता है. इस शो में सेलिब्रिटी से उनके पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल तक सवाल-जवाब किए जाते हैं. अब इस बार ‘कॉफी विद करण 8’ का दर्शकों के बेसब्री से इंतजार रहेगा. दरअसल इस बार बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान इस शो के जरिए पहली बार दर्शकों के सामने आने जा रहे हैं. ये पहली बार होगा जब किंग खान अपने बेटे आर्यन के साथ अपने फैंस के सामने आने जा रहे हैं।
कॉफी विद करण के सातवें सीजन में शाहरुख खान शामिल नहीं हुए थे जिसे फैंस ने काफी मिस किया था. वहीं अब इसके आठवें सीजन में कॉफी विद करण के फैंस को डबल एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. जहां वो अपने फेवरेट स्टार को पहली बार उनके बेटे के साथ देखेंगे. साथ ही इस शो में आर्यन और किंग खान की बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी।
इस शो में गौरी खान भी शामिल होकर फैंस को सरप्राइज दे सकती हैं. ई टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल शो में शाहरुख और आर्यन के शामिल होने की उम्मीद है.आर्यन खान प्रोड्यूसर के तौर पर आएंगे नजरआर्यन खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो स्टार किड वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से इंडस्ट्री में निर्देशक के तौर पर कदम रखने जा रहे हैं।
इन दिनों वो वेब सीरीज पर जमकर काम कर रहे हैं और कॉफी विद करण में उनका आना उनके करियर में चार चांद ला सकता है. वहीं किंग खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. ये फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी।