इंडिया’ गठबंधन के दो अहम घटक दलों के नेताओं को एक बार फिर साथ में देखा गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के लिए योजनाओं पर चर्चा करने के लिए एनसीपी प्रमुख ने कांग्रेस के दो बड़े दिग्गजों मल्लिकाजुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ”देश की जनता की आवाज और बुलंद करने के लिए आज राहुल गांधी जी के साथ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार जी से भेंट हुई. हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।