हरियाणा के नूंह में प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद हिन्दू संगठनों के ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकाले जाने का आह्वान किया है। आज 11 बजे ब्रजमंडल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर नूंह समेत आसपास के जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि आज, सावन महीने के आखिरी सोमवार पर, साधुओं के आशीर्वाद से हम ‘जल अभिषेक’ करेंगे। आज विभिन्न स्थानों पर हमारे नेता नलहर मंदिर पहुंचने वाले हैं और वह वहां ‘जल अभिषेक’ करेंगे। हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि उनके साथ होंगे।विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता के बयान के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है और नूंह जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है।

जिले में करीब 1,900 हरियाणा पुलिस के जवानों और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को भी तैनात किया गया है।नूंह में वीएचपी यात्रा को लेकर एडीजी, कानून एवं व्यवस्था, ममता सिंह का कहना है, “हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन के लिए (अनुमति) से इनकार कर दिया है…इंटरनेट सेवा निलंबित है…जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपी हैं” पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है। चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है…जो भी सोशल मीडिया के जरिए हिंसा भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट (सोशल मीडिया) ब्लॉक कर दिए जाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *