राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. राजनीतिक पार्टियां और राजनेता सक्रिय नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 200 विधायकों को फीडबैक के लिए भेजा गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले जोधपुर की 10 विधानसभा सीटों पर घेराबंदी के लिए बीजेपी के उत्तर प्रदेश और गुजरात के विधायक के साथ बुलंदशहर सांसद भोला सिंह को जिम्मेदारी दी गई थी. आज सभी विधायक और सांसद अपनी रिपोर्ट को लेकर जोधपुर से रवाना हुए.रिपोर्ट में बीजेपी सांसद ने बड़ा दावा किया. उनका कहना है, ‘राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच झगड़े को पूरे देश ने देखा है. हमने यह भी देखा है कि उनके कार्यकर्ता एक साथ बैठकर चाय नहीं पी सकते हैं. ऐसी स्थिति में हम झगड़ा खत्म हो गया है, यह बात कैसे मान सकते हैं? इनकी महत्वकांक्षा यह है कि जिसको मौका मिलेगा, वो लूटपाट करेगा. सीएम गहलोत और पायलट जी के बीच झगड़ा कोइ समाज सेवा के लिए झगड़ा नहीं है. झगड़ा यह है कि जितनी भी लूटपाट होगी उसमें हमें हिस्सा कितना मिलेगा. कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार जैसी देश में हुआ करती थी, वैसी ही राजस्थान में है.’सांसद भोला सिंह ने बताया कि राजस्थान में दो तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. हमारे सभी विधायक प्रवास पर रहे प्रवास के दौरान आम जनता से फीडबैक लिया. उसी के आधार पर मैं कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने नहीं दिया. केंद्र सरकार की योजनाओं से मरहूम रखा.केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा इधर-उधर की योजनाओं में डालकर लूटपाट की है राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपने 2018 के चुनाव के दौरान किए गए घोषणा में से 10% घोषणा भी पूरी नहीं की है साढ़े चार साल बाद राहत कैंप लगा रहे हैं. यह सब जनता को मूर्ख बनाने के लिए किया जा रहा है।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार ₹500 में गैस सिलेंडर देने की बात कर रही है जबकि उनकी केंद्र में सरकार थी. वो दौर ऐसा था कि उसे समय सिलेंडर मिलता नहीं था और आज पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना में 9.5 करोड़ गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री कनेक्शन दिए हैं. मोदी जी ने जो काम किया है अब सिलेंडर वाला घर के बाहर आता है सिलेंडर गांव ढाणी तक पहुंच रहा है मोदी जी के नेतृत्व में पाइप लाइन के द्वारा गैस घर तक पहुंचाने का काम भी तेजी से चल रहा है.बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब राहत के नाम पर टैबलेट बांट रहे हैं जबकि हमारे केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा आयुष्मान योजना के तहत लोगों को इलाज के लिए आंकड़े जारी किए हैं. तो राजस्थान सरकार भी अपने आंकड़े जारी करती इन्हके पास किसी भी तरह के आंकड़े नही हैं. चुनाव के समय जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है.केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन को भी आम जनता तक पहुंचने नहीं दिया. राजस्थान में पानी की सबसे बड़ी समस्या है और पानी को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना में भी भ्रष्टाचार किया गया. विधायकों ने अपने लोगों को ठेका दे दिए हैं. खूब जमकर भ्रष्टाचार हुआ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में जहां पर उनका पुश्तैनी मकान है वहां पर गंधा पानी भरा हुआ है. सांसद भोला सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कवि राजस्थान में नहीं आते यहां पर बेटियों की इज्जत लूटी जाती है. कभी उनकी और से प्रतिनिधि मंडल राजस्थान की बेटियों के देखने तक नहीं आते हैं।