राजधानी पटना में विपक्षी बैठक को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. 23 जून को बैठक होगी. इसके एक दिन पहले ही विपक्ष के कई राजनीतिक दिग्गज पटना पहुंच रहे हैं. इनके ठहराव के लिए खास व्यवस्था की जा रही है. इनके ठहराव की व्यवस्था मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित अतिथि शाला में की गई है. बताया जा रहा है कि अतिथि शाला में राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रहेंगे. अतिथि शाला में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बाहरी किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. वहीं, मेहमानों के खाने के लिए लिट्टी-चोखा, सिलाव का खाजा के साथ-साथ बाढ़ की लाई भी परोसी जाएगी. इसके साथ ही अन्य कई व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई है.अतिथि शाला में मीडिया कर्मियों को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

अंदर सिर्फ काम करने वाले लोग ही जा रहे हैं. अतिथि शाला को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. रंग रोगन की व्यवस्था की जा रही है. पार्किंग में भी पेंट किए जा रहे हैं. कुल मिलाकर अतिथि शाला को काफी खूबसूरत बनाया जा रहा है. देश के कई मुख्यमंत्री इस अतिथि शाला में शिरकत करने वाले हैं और राजकीय अतिथि शाला के लिए यादगार पल होने वाला है.अतिथि शाला में सभी मेहमानों को खाने पीने की विशेष व्यवस्था की जाएगी. कौन मेहमान क्या खाएंगे? इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के पीए एक दिन पहले आने वाले हैं और वही आदेश करेंगे कि क्या व्यंजन दिया जाएगा. उसको तैयार किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहारी व्यंजन पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसमें सिलाव का खाजा, लिट्टी चोखा और पटना जिले के बाढ़ की लाई की स्वाद भी अन्य राज्यों से आए मुख्यमंत्री लेंगे. ममता ममता बनर्जी के पीए अतिथि शाला में आ चुके हैं और उन्होंने कई निर्देश भी दिए हैं तो वही अन्य कई मुख्यमंत्रियों के पीए आज पहुंचेंगे.अतिथियों के स्वागत में कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर बिहार सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. अतिथिशाला और मुख्यमंत्री आवास के चार मुहाने पर यातायात पुलिस की एक गाड़ी लगाई गई है, उसमें एक मशीन लगाया गया है, उस मशीन के जरिए इस रास्ते से गुजरने वाले कोई भी वाहन अगर तेज स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं तो उन पर फाइन काटा जा रहा है . यातायात पुलिस के आरक्षी मनोज कुमार ने बताया कि इस इस मशीन को लेकर हम लोग कई जगह पर रहते हैं लेकिन अभी दो दिनों तक अतिथि शाला और उसके आस पास ड्यूटी लगाई गई है. अतिथि शाला या मुख्यमंत्री आवास के आसपास कोई भी लोग 30 की स्पीड से ज्यादा गाड़ी चला रहे हैं उन पर इस मशीन में खुद फोटो खींचा जा रहा है वह फोटो यातायात थाना में भेजा जा रहा है, उन पर 2000 की फाइन की जा रही है. मनोज कुमार ने बताया कि आज सुबह से लगभग 200 लोग पर फाइन लगाया गया है .हम लोग उन्हें कोई रोक-टोक नहीं करते हैं उनका फाइन की नोटिस उनके पास चला जाएगा. इसके अलावा अतिथि शाला के आस-पास सड़क पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. बिहार सरकार के गृह विभाग किसी भी तरह की कोई भी चूक नही करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *