लगातार नौंवे दिन आज स्टॉक मार्केट हरे निशान में खुला है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 117 अंक चढ़कर 81,815.23 अंक पर पहुंच गया है। इस तरह सेंसेक्स 82 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं, एनएसई 28.55 अंकों की तेजी के साथ 25,039.15 अंक पर पहुंच गया है। शेयरों पर नजर डालें तो HCLTECH, HINDALCO, NTPC, ONGC और BAJAJFINSV में तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला जल्द शुरू करने के ऐलान से अमेरिका सहित भारतीय बाजार में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 612 अंक उछलकर , जबकि निफ्टी 25,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी लौटने, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी से भी बाजार में तेजी आई। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, फेडरल रिजर्व ने सितंबर में ब्याज दर में कटौती के संकेत दिए हैं। इससे अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर सूचकांक में कमजोरी आई और वैश्विक बाजारों में तेजी का माहौल रहा। नायर ने कहा कि भारतीय बाजार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख में बदलाव से नई ऊंचाई की तरफ बढ़ते दिखे। खासतौर पर बड़ी कंपनियों के शेयरों को लेकर उत्साह दिखा।अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के शुक्रवार के बयान से बाजार में तेजी की धारणा को बल मिला।