शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और आईएएस केके पाठक के बीच विवाद को लेकर बिहार में खूब बयानबाजी हो रही है. वहीं, इसको लेकर शुक्रवार को आरजेडी नेता पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने जो सवाल खड़ा किया है उससे हम सहमत हैं, विभाग चलाने का दायित्व मंत्री को ही है. मंत्री का निर्णय ही अंतिम फैसला होता है।
सरकार को मनबढ़े अधिकारियों को बर्खास्त कर देना चाहिए, अगर हटाया नहीं जाता है तो अराजकता फैल जाएगी.सुधाकर सिंह ने कहा कि सरकार के सर्वोच्च पद पर बैठे लोग की जिम्मेदारी है, अगर अधिकारियो को संभाला नहीं गया तो यह समस्या आती रहेगी. हम सभी शिक्षा मंत्री के साथ हैं. बीजेपी के मंत्री जीवेश मिश्रा भी सदन में रो रहे थे, बीजेपी सहूलियत के हिसाब से बयान देती है. आगे उन्होंने कहा कि इस समस्या को सरकार को सुलझा लेना चाहिए. सभी लोगों को मिलकर समाधान करना चाहिए।