बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की रिहाई के खिलाफ आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है।गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।याचिका पर आठ मई को पहली सुनवाई हुई थी. उस दिन कोर्ट ने बिहार सरकार और आनंद मोहन दोनों को नोटिस जारी किया था।जिसके बाद इस मामले में आज फिर सुनवाई होनी है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए पूर्व सांसद ने सीनियर एडवोकेट एपी सिंह को हायर किया है. बता दें कि आईएएस अधिकारी और गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में आनंद मोहन करीब 16 साल तक जेल में बंद थे।लेकिन बिहार के नीतीश सरकार ने कानून में बदलाव कर आनंद मोहन समेत 27 कैदियों को रिहा करने का फरमान जारी कर दिया था जिसमे आनंद मोहन का भी नाम था। हालांकि रिहा होने वाले 27 कैदियों ने से एक कैदी की पहले ही मौत हो चुकी थी।

आनंद मोहन की रिहाई को लेकर पूरे देश में तमाम दलित समाज के लोग नीतीश सरकार के खिलाफ खड़े दिखाई दिए थे क्योंकि तमाम लोगों का मानना था की आनंद मोहन की उम्रकैद की सजा कोर्ट ने सुनाई थी तो उन्हें फिर नीतीश कुमार ने कानून में संशोधन करते हुए जेल से बाहर क्यों निकाला,लोगों ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की राजपूत समाज का वोट बैंक पाने के लिए नीतीश कुमार ने उन्हें जेल से बाहर निकालने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *