रामगढ़ सीट से उपचुनाव में जन सुराज से कौन लड़ेगा यह तय नहीं हुआ है. प्रशांत किशोर ने जन सुराज के पांच संभावित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस सीट से विनायक प्रसाद जायसवाल, शमीम अहमद, आनंद सिंह, सुशील कुशवाहा और रामनारायण राम जन सुराज के पांच संभावित उम्मीदवार हैं. इन्हीं में से कोई एक जन सुराज की ओर से चुनाव लड़ेगा।
आज (22 अक्टूबर) रामगढ़ से जन सुराज के उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो जाएगी।बीते दिन कैमूर में प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की बाधाएं आती रहेंगी. यदि कोई इंसान व्यवस्था के खिलाफ खड़ा होगा तो वहां के बालू-माफिया जो हजारों-करोड़ रुपये लूट रहे हैं, वो अड़चन डालेंगे. जन सुराज भी अपने पक्ष को निर्भीक होकर रखेगा और तरारी से एसके सिंह वहां के भूमि-बालू माफिया को उखाड़ कर जरूर फेकेंगे. अगर उनको नहीं लड़ने दिया तो जन सुराज से तरारी का कोई होनहार व्यक्ति जरूर लड़ेगा।