बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आज से 48 वर्ष पूर्व जिस कांग्रेस ने अपनी सत्ता बचाने के लिए देश में आपातकाल घोषित कर जेपी, चरण सिंह, अटल वाजपेयी जैसे नेताओं और एक लाख से ज्यादा राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया, प्रेस सेंसरशिप लगाकर मीडिया का गला घोंट दिया. प्रेस की स्वतंत्रता वाली बिहार सरकार के इशारे पर यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु सरकार ने राजद्रोह की धारा लगाकर जेल में बंद कर दिया है।

सूचना के अधिकार से जुड़े एक दर्जन लोगों की हत्या की जा चुकी है. देश में इमरजेंसी थोपने वाली कांग्रेस और उसका साथ देने वाले लालू-नीतीश को कभी बिहार की जनता माफ नहीं करेगी.सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में अखबारों को धमकी दी जा रही है कि अगर विपक्ष के समाचार प्रमुखता से छपे या अखबारों में सरकार की आलोचना हुई तो उनका विज्ञापन बंद कर दिए जाएंगे. इससे विपक्ष के समाचारों के पर कतर कर दो कॉलम में छाप दिए जाते हैं।

गाल के पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान अभी तक एक दर्जन बीजेपी, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की तृणमूल द्वारा हत्या कर दी गई. कांग्रेस नेता अधीर रंजन को धरने पर बैठना पड़ा और केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति पर हाईकोर्ट जाना पड़ा, लेकिन विपक्षी एकता में शामिल दल के किसी नेता ने अभी तक बंगाल की हिंसा की निंदा तक नहीं की है.बीजेपी नेता ने कहा कि इमरजेंसी थोपने वाली कांग्रेस की गोद में आज आंदोलन के तथाकथित सिपाही लालू प्रसाद, नीतीश कुमार जाकर बैठ गए हैं. आज लालू-नीतीश सरकार ने बिहार में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी है. विपक्षी एकता सम्मेलन के दौरान बीजेपी के 100 से ज्यादा होर्डिंग को हटा दिया गया. विज्ञापन कंपनी को धमकी देकर जो बड़े होर्डिंग लगाए गए थे, उन्हें भी उतरवा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *