सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन को एकजुट करने की कवायद पर प्रहार करते हुए कहा कि इन दिनों नीतीश कुमार कमजोर हो गए हैं. आज न कल जनता दल यूनाइटेड का आरजेडी में विलय तय है. आधे दर्जन से अधिक उनके सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. इन दिनों पार्टी में भगदड़ की स्थिति है.राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा सोमवार (19 जून) को भावी पीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने वाले बयान पर सुशील मोदी ने कहा कि यह पार्टी का अधिकारिक निर्णय नहीं है।
हम तो चाहते हैं कि कोई उम्मीदवार घोषित हो लेकिन यह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि महागठबंधन में कई उम्मीदवार हैं. कोई भी क्षेत्रीय दल राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट स्वीकार नहीं करेगा.वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन का राज्यपाल से मिलकर समर्थन वापसी की बात पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इससे सरकार की सेहत पर कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन दिन प्रतिदिन नीतीश कुमार कमजोर होते जा रहे हैं. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनको देश की राजनीति में कौन पूछेगा? सीएम नीतीश कुमार की कोई अहमियत नहीं रह गई है।