राजद विधायक किरण यादव के घर मंगलवार को सीबीआई की रेड पड़ी थी। सीबीआई ने किरण यादव के घर जांच की और पुछताछ की। जिसे लेकर एक बार फिर महागठबंधन के नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा है। वहीं अब इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील मोदी ने पलटवार किया है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए जिन लोगों के भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया, उन्हीं के ठिकानों पर जांच एजेंसियों के छापे पड़ रहे हैं। इससे जदयू को भी दर्द हो रहा है।
मोदी ने कहा कि राजद विधायक किरण यादव बालू माफिया और पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं।उनकी कंपनी किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने मां मरछिया देवी काम्प्लेक्स में राबड़ी देवी के पांच फ्लैट 2.56 करोड़ रुपये में खरीदे। इसमें कालेधन का इस्तेमाल हुआ। राबड़ी देवी के तीन फ्लैट दूसरे बालू माफिया सुभाष यादव ने खरीदे और इसके लिए एक ही दिन में 1.72 करोड़ का भुगतान किया गया।
उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी के ये आठ फ्लैट लालू के करीबी दो बालू माफिया ने उस समय खरीदे जब “नौकरी के बदले जमीन” मामले की जांच तेज होने से लालू परिवार की बेनामी सम्पत्तियों के खुलासे होने लगे और ऐसी सम्पत्ति के जब्त होने का डर हो गया। उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले लिखवायी गई जमीन पर ही पटना में मरछिया देवी काम्प्लेक्स बना। मोदी ने कहा कि 2007 में जदयू नेता ललन सिंह ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले की जाँच के लिए तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को ज्ञापन दिया था। आज जब जांच और पूछताछ हो रही है, तब जदयू बदले की कार्रवाई का आरोप लगा रहा है।