यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग चांदी के चम्मच में खाने के आदि हैं। सपा में शिवपाल के साथ अन्याय हुआ है। अखिलेश कभी शिवपाल की कीमत नहीं समझेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी की स्थिति अच्छी है। सपा के राज में सांड बूचड़खाने में होते थे।
हमारे राज में सांड पशुपालन का हिस्सा हैं। सीएम योगी ने कहा कि जब बाढ़ और सूखे पर चर्चा की बात आई तो उसका विषयांतर करने की कोशिश की है। आप जिस सांड की बात कर रहे हैं वो भी इसी के अंतर्गत आता है। आपने जो अखबार की कटिंग पेश की है उसमें लगता है शिवपाल जी ने कुछ कटिंग आपनी रख दी है। शिवपाल जी के साथ जो हुआ वो ठीक नहीं हुआ। हमारी संवेदना उनके साथ है।