आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को जातीय गणना की रिपोर्ट का विरोध करने वालों के खिलाफ टिप्पणी की थी जिसका बीजेपी ने आज करारा जवाब दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए राजनीतिक दृष्टि से कहा कि वो खुद बिहार के लिए कैंसर साबित हुए हैं. बिहार में अराजकता की स्थिति बनाने वाला कोई नेता रहा तो उनका नाम है लालू प्रसाद यादव. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने ही बिहार में जातीय उन्माद फैलाया है।सम्राट चौधरी के बयान के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव तमतमा गए. तेज प्रताप यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी की हैसियत क्या है? तेज प्रताप यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी कौन होते हैं बोलने वाले?
सम्राट चौधरी की लालू प्रसाद यादव के सामने कोई हैसियत भी है क्या? सम्राट चौधरी तो खुद शकुनी मामा के पुत्र हैं जिन्होंने महाभारत करवाया.अब लालू प्रसाद यादव के कैंसर वाले बयान पर बिहार में एक नई सियासत शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी को नया मुद्दा मिल गया है. मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सम्राट चौधरी मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार लालू का बचाव कर रहे हैं।