बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसायटी का नाम बदलने पर भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा पूरे इतिहास को बदलना चाहती है, उन्हें देश के लिए काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, वे आरएसएस के एजेंडे को लागू करना चाहते हैं। वे देश को तोड़ना चाहते हैं, वे इस देश पर सम्राट की तरह शासन करना चाहते हैं।डिप्टी सीएम ने कहा कि ये लोग पूरे इतिहास को ही बदलना चाहते हैं, हमलोग तो पहले से ही बोल रहे हैं।
इसमें नया क्या है? तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों को (भाजपा को) काम करने से मतलब नहीं है। आरएसएस का अपना एजेंडा है, जिसको भाजपा संविधान की जगह लागू करना चाहती है।ये लोग देश को तोड़ना चाहते हैं, देश के लोगों के बीच से अमन-चैन छीनना चाहते हैं। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि ये लोग लोगों में मतभेद पैदाकर नफरत फैलाना चाहते हैं।राजद नेता ने आगे कहा कि डायवर्सिटी ही इस देश की खूबसूरती है, लेकिन भाजपा इसे खत्म करना चाहती है। ये लोग केवल राजा की तरह राज करना चाहते हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा,