बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और अधिकांश स्थानों पर नदियों का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर है. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोग इस आपदा को झेलने के लिए मजबूर हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने आज बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत वितरण कार्यों का निरीक्षण करने पटना से दरभंगा पहुंचे. दरभंगा टाऊन में इनडोर स्टेडियम में फूड पैकेजिंग केन्द्र में फूड पैकेट्स तैयार किए जा रहे हैं।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकाप्टर से फूड पैकेट्स को गिराया जाएगा. सारी चीजों का जायजा लेकर यहां से नीतीश बिरौल अनुमंडल के पुनॉच गांव हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए. बिरौल में सामुदायिक किचेन का अवलोकन करेंगे. इसके बाद वे दिन में एक बजे पटना वापस लौटेंगे।
शाम में वे पटना में बाढ़ प्राभवित जिलों के प्रभावित परिवारों को अनुदान राशि वितरित करेंगे. इसके लिए एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. स्टेडियम में जेडीयू कोटे के मंत्री मदन सहनी भी मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब हैं. विदेश में हैं. खुशी का माहौल हो या दुख का वह गायब ही रहते हैं. बिहार में रहते भी हैं तो कहीं जाते नहीं हैं. उनको सीखना चाहिए लेकिन सीखते भी नहीं हैं. जनता से उनको मतलब नहीं. बाढ़ से तबाही मची. आपदा में वह कहीं नहीं गए।