बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को लेकर पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है.पटना हाई कोर्ट उन्हें बरी कर दिया है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि उनके साथ अनंत सिंह नहीं थे तो अपराधी थे और अब अपराधी नहीं हैं. अब मुक्त हो गए. वहीं, तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहां किसी को फंसाते हैं और बचाते हैं…यह तो देख लीजिए यह तो जग जाहिर हो गया. ये तो साफ लोगों को दिख रहा है कि कितना को बचाते हैं और कितना को फंसाते हैं. यही काम है.अपराध के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं. नीतीश कुमार से बिहार चलने वाला नहीं है. नीतीश कुमार से विभाग नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. इनसे कुछ नहीं होने वाला है. अब नीतीश कुमार को दोबारा बिहार की जनता सत्ता में नहीं लाएगी.वहीं, विशेष राज्य के दर्जा के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं देंगे. नीतीश कुमार चुप हैं. लालू जी ने नीतीश कुमार को नसीहत दी कि तुम्हारे बदले सरकार है अधिकार छीनना जानो लेकिन फिर भी वह चुप हैं. आगे उन्होंने बिहार में रेल कारखाना को लेकर कहा कि लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तो उन्होंने बिहार में रेल कारखाना देने का काम किया, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने एनडीए की सरकार ने चीनी मिल तक नहीं खुलवाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *