पिछले कुछ समय से बिहार में आपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. जिस वजह से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं. अब एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर न केवल नीतीश सरकार पर हमला बोला, बल्कि आपराधिक वारदातों की लंबी सूची भी साझा की है।आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, ‘बिहार में अपराधियों की बहार है. शासन-प्रशासन रिश्वतखोरी, लूट और भ्रष्टाचार में मस्त और व्यस्त तथा सत्ता संरक्षित अपराधी लूट, दुष्कर्म व निर्दोष लोगों की हत्या करने में मदमस्त है।तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिहार में हुई 43 बड़ी घटनाओं का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी अपराधी घटनाएं हो रही है, वह सत्ता संरक्षित घटना है. उन्होंने लिखा कि बेतिया में जेडीयू नेता की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुजफ्फरपुर में युवक की पत्थर से कूचकर और छपरा में अपहरण के बाद युवक की हत्या कर दी गई. भागलपुर और गया में महिला, जबकि कैमूर में युवती को मौत के घाट उतार दिया गया. अररिया में कारोबारी की गोली मारकर हत्या और पटना सिटी में ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या बताती है कि कानून-व्यवस्था कितनी खराब है।तेजस्वी ने आगे लिखा कि कटिहार में घर में घुसकर रेप पीड़िता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेतिया में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, मोतिहारी में युवक की हत्या, सहरसा में पत्नी के सामने पति की गोली मारकर हत्या, नवादा में हत्या, सुपौल में महिला की हत्या, खगड़िया में गोली मारकर युवक की हत्या, सहरसा में गोली मारकर युवक की हत्या, कैमूर में युवक की हत्या और पूर्णिया में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन की गोली मारकर हत्या की घटना खौफनाक है. वही, बेगूसराय में युवक को गोली मार दी गई. मुंगेर में पोल में बांधकर पीट-पीटकर युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *