2025 की सियासी जंग की तैयारी में सभी राजनीतिक दल अभी से जुट गए हैं. चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने तैयारी शुरू कर दी है. राजद की तरफ से नए नए स्लोगन बनने लगे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब अपने पिता लालू यादव के साये से बाहर निकल कल राजनीति करने चाह रहे हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के सामने अपने आपको मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है।अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुट गई है. राजद की तरफ से तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट कर दिया गया है. राजद के पोस्टर में तरह-तरह के स्लोगन दिए जा रहे हैं।
एक पोस्ट में भोजपुरी में लिखा गया है- ‘जुड़े के बा जीते के बा, 2025 में नियुक्ति में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनावे के बा’ वहीं आरजेडी के एक अलग पोस्ट में योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारा के जवाब में लिखा गया है ‘ना बंटेंगे, न कटेंगे, तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे’आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता यह मान कर चल रहे हैं कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव होगा. यही कारण है कि राजद के कार्यकर्ता अभी से तेजस्वी यादव को 2025 का नायक बताने में जुट गए हैं. राजद के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के 17 महीने के उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुए कामों का क्रेडिट देने से नहीं चूक रहे हैं।