लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई. एनडीए की ओर से दावा किया गया कि 2019 से भी ज्यादा सीटें 2024 में लाएंगे. बिहार में 40 की 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. इस दावे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे ने क्रिकेट की भाषा में जवाब दिया. तेजस्वी यादव ने विपक्ष का प्लान खुलकर नहीं बताया लेकिन कहा कि बीजेपी को भ्रम में रहने दीजिए. क्या दिक्कत है. कल तो वे लोग चौके छक्के की बात कर रहे थे. कहा कि विपक्ष की गुगली उनको समझ में नहीं आएगी. सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष को ‘घमंडिया’ शब्द का इस्तेमाल किया था इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है।

कल के उनके संबोधन से पूरे देश के लोगों को निराशा हुई है. लगा था कि प्रधानमंत्री जी कोई सही बात करेंगे, लेकिन उनको केवल विपक्ष पर निशाना साधना था. देश हित में जिस प्रकार से बातें बतानी चाहिए थीं, मणिपुर को लेकर जो कदम उनकी सरकार को उठाना चाहिए था, उस हिसाब से उन्होंने कोई बात नहीं कही. अगर विपक्ष को बोल रहे हैं घमंडिया और अलग-अलग शब्द तो समझ सकते हैं कि ये लोग घबराए हुए और डरे हुए हैं।आज तेजस्वी यादव शहीद दिवस पर अमर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब से यह गठबंधन बना है, पूरे देश में विपक्षी एकता हुई है और इसकी कवायद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद यादव ने की है तो ये लोग डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि चीजें वही होनी हैं जो बिहार में हुआ है, अब देश में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यह घबराहट कहा जाए कि उनका बॉडी लैंग्वेज भी पहले से बदला हुआ नजर आ रहा था. कोई दम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *