बिहार के भागलपुर में पुल गिरने के मामले पर अब आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह का भी बयान आ गया है. सुधाकर सिंह ने एक तरफ जहां बीजेपी का साथ दिया तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने हमला बोला. बुधवार (7 जून) को सुधाकर सिंह ने पुल गिरने के मामले पर कहा कि यह पूरी तरह सरकार की विफलता है. इंजीनियरिंग सिस्टम सरकार की पूरी तरह फेल है. अगर कोई प्रधान सचिव पर अंगुली उठा रहा है तो बिल्कुल गलत है क्योंकि प्रधान सचिव को तो आदेश मुख्यमंत्री देते हैं. नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि फिर तो मुख्यमंत्री पर ही सवाल उठाना चाहिए.सुधाकर सिंह ने कहा कि पूरी तरह सरकार दोषी है. बिहार में यह पुल दो बार गिरा. इससे पहले भी कई बड़े-बड़े पुल गिरे हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पूर्ण रूप से सरकार दोषी है क्योंकि एजेंसी को टेंडर देना सरकार के अधिकार में है. इसमें किसी और को दोषी ठहराना गलत है.भागलपुर की इस घटना पर बीजेपी लगातार सरकार को घेर रही है. इधर सुधाकर सिंह ने भी बीजेपी के बयान का समर्थन किया है. सुधाकर सिंह ने कहा कि पुल गिरने के मामले पर किसी सत्ता पक्ष या विपक्ष की बात नहीं है. बीजेपी सही कह रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पद के लायक नहीं हैं. मैं भी मानता हूं नीतीश कुमार इस पद पर सही से काम नहीं कर रहे हैं. उनका सिस्टम फेल है. हालांकि बीजेपी को अंगुली उठाने से पहले अपने बारे में भी सोचना चाहिए इसलिए इसमें भारतीय जनता पार्टी भी पूर्ण रूप से दोषी है क्योंकि उन्होंने भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर रखा था.सुधाकर सिंह ने विपक्षी एकता की बैठक के टलने की बात को लेकर कहा कि मैंने पहले भी कहा था और अभी भी कह रहा हूं कि सभी विपक्ष एकजुट हैं. किसी को अलग से प्रयास करने की जरूरत नहीं है. अगर बीजेपी के खिलाफ लड़ना है तो कांग्रेस को सपोर्ट करें. कांग्रेसी ही विपक्ष की एक धुरी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अगर बीजेपी के खिलाफ चलना है तो सब लोग को एकजुट करने की जरूरत है और वही नीतीश कुमार कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस को आगे करना पड़ेगा. अगर कोई कह रहा है कि 350 सीट पर कांग्रेस लड़ने वाली है तो बिल्कुल गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *