सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसमें चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है और सूर्य को पूरी तरह या आंशिक रूप से ढक लेता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होता है जो मानव जीवन पर भी प्रभाव डालता है. माना जाता है ग्रहण के दौरान भूल से भी कुछ काम नहीं करने चाहिए वर्ना जीवन में परेशानियां आ सकती है. पंचांग के अनुसार, साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लगेगा. लेकिन पहले ग्रहण की तरह यह ग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सर्व पितृ अमावस्या पर साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. ये सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को रात 09.13 मिनट से शुरू होकर देर रात 03.17 मिनट तक रहने वाला है. हालांकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में इसका असर भी भारत में कम ही होने वाला है. जिस कारण से इसका सूतक काल भी नहीं माना जाएगा।साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में तो नहीं दिखेगा लेकिन दुनिया के बाकी देशों जैसे ब्राजील, कूक आइलैंड, चिली, पेरू, अर्जेंटीना, मैक्सिको, होनोलूलू, फिजी, उरुग्वे, अंटार्कटिका, न्यूजीलैंड, आर्कटिक, ब्यूनस आयर्स और बेका आइलैंड आदि देशों में साल का दूसरा सूर्य ग्रहण दिखाई देगा।