शाहरुख खान और फराह खान नौ साल बाद फिर से एक साथ आने की तैयारी कर रहे हैं. दोनों ने आखिरी बार 2014 में आई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में साथ काम किया था. जिसके बाद अब फिर दोनों एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं. हालांकि, इस बार ऐसा लग रहा है कि शाहरुख और फराह एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर एक साथ काम करते नजर आएंगे.मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख फराह खान की नई मसाला फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।
सूत्रों ने आउटलेट को बताया, ‘पहले, एक स्टूडियो इसका समर्थन करने वाला था और शाहरुख खान को इसकी हेडलाइन बनाने के विचार पर भी चर्चा हो रही थी, लेकिन अब कहानी में बदलाव आया है.’ जहां शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस, रेड चिलीज, एटली की जवान को पूरा करने और आर्यन खान की नई सीरीज को बनाने में बिजी है, वहीं स्टूडियो ने फराह के साथ शुरुआती समझौते पर साइन कर दिए हैं।
अगर सबकुछ ठीक रहा, तो साल के अंत में इसकी घोषणा कर दी जाएगी और 2023 के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है.देखना ये होगा कि क्या फराह शाहरुख को भी लीड रोल में लेने में कामयाब होती हैं या नहीं. फराह और शाहरुख न केवल करीबी दोस्त हैं बल्कि उन्होंने उनके निर्देशन में बनी सभी फिल्मों में काम भी किया है।
उन्होंने फराह के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ में लीड रोल प्ले किया था.ये फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी साथ ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद 2007 में उनकी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में दोनों ने फिर एक साथ काम किया था. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. दोनों आखिरी बार 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में नजर आए थे।