बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर बीपीएससी की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 9 से 15 अक्टूबर के बीच किसी भी दिन रिजल्ट आ सकता है। राज्य में 24 से 26 अगस्त के बीच शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था।
जिसमें करीब एक लाख 70 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग की ओर से सितंबर महीने में ही रिजल्ट जारी करने की बात कही गई थी, लेकिन अब 15 अक्टूबर तक रिजल्ट आने की बात कही जा रही है।