बिहार में मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मधेपुरा के कुमारखंड में सबसे अधिक 51.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं, अररिया के नरपतगंज में 50.4 और पूर्णिया में बनमनखी में 40.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, सुपौल, मधेपुरा और किशनगंज समेत राज्य के उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व के 13 जिलों में मेघर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की सम्भावना है। वहीं, किशनगंज जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग की ओर से सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में कुछ स्थानों पर 6 से 7अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इस दौरान राज्य के अन्य जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। जिसके कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इससे पहले 5 से 6अगस्त के बीच पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मोतिहारी, दरभंगा और समस्तीपुर में बारिश की संभावना है। इसके अलावा मधेपुरा, दरभंगा, सरहसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग की ओर से 7 से 8 अगस्त के बीच सात जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन सात जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है। वहीं इस दौरान राज्य के अन्य जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।