बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक शख्स के गर्दन को पकड़कर धक्का देते दिख रहे हैं. इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. खुद तेज प्रताप यादव ने आज ने इस मामले पूरी बात बताई. वहीं जिस व्यक्ति को उन्होंने धक्का दिया उसके खिलाफ शिकायत भी की गई है.तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को ट्विटर पर शिकायत की कॉपी को शेयर करते हुए लिखा- “दुनिया को आधी तस्वीर दिखा मुझे बदनाम करने वाले पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है.” इस आवेदन में लिखा गया है कि 22 अगस्त को तेज प्रताप यादव गोपालगंज के सेलार कला ग्राम गए थे. वह अपने नाना के घर से बाहर निकले तो सुमंत यादव शराब के नशे में आकर तेज प्रताप यादव के साथ धक्का मुक्की करने लगा. बार-बार मना किया गया लेकिन वह नहीं माना.दिए गए आवेदन में यह भी कहा गया है कि ऐसा करने पर स्थानीय प्रशासन ने भी सुमंत यादव को हटाया था. अब दो दिन बाद वीडियो को एडिट कर मंत्री तेज प्रताप यादव की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह घटना अति संवेदनशील है. सुमंत यादव के खिलाफ कार्रवाई की जाए. बता दें कि शिकायत समेश कुमार द्वारा हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से की गई है.तेज प्रताप के इस वीडियो सामने आते ही बीजेपी ने गुरुवार को हमला किया. बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा- “लालू यादव के लाल ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को मारकर बेहाल किया! आरजेडी के कार्यकर्ताओं की हालत गुलाम की तरह हो गई है. लात-मुक्का खाकर भी पीढ़ी दर पीढ़ी एक परिवार की ही गुलामी करनी है.” बता दें कि जिस युवक को धक्का दिया था तेज प्रताप ने वह आरजेडी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।