मंत्री बनने की हसरत पाले ओम प्रकाश राजभर के सुर ठंडे पड़ गए हैं. घोसी उपचुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोर शोर से चल रही थी. माना जा रहा था कि एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने सुभासपा प्रमुख को भी योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया जा सकता है, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की करारी शिकस्त के बाद कैबिनेट विस्तार टल गया. अब कहा जा रहा है कि नवरात्र में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.खुद के मंत्री बनाए जाने की चर्चा पर ओम प्रकाश राजभर बयानबाजी से बचते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया में चर्चा चल रही है. ओम प्रकाश राजभर को आधिकारिक खबर का इंतजार है. उन्होंने कहा कि मंत्रीपद मिलने की आधिकारिक पुष्टि होने के बाद मीडिया को बयान दिया जाएगा.घोसी उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान का शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात का सिलसिला जारी है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।

मंत्रिमंडल विस्तार में देरी की वजह घोसी उपचुनाव के बाद बदला हुआ समीकरण माना जा रहा है.बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी कील कांटों को दुरुस्त कर लेना चाहती है. निगम और आयोग में कार्यकर्ताओं को बिठाने की रणनीति पर चर्चा चल रही है. घोसी उपचुनाव का नतीजा आने के बाद ओम प्रकाश राजभर से मंत्री बनने का सवाल लगातार पूछा जा रहा है.पिछले दिनों पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बड़ा बयान दिया था. ओम प्रकाश राजभर का कहना था कि एनडीए के मालिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं. मंत्री बनाए जाने का फैसला बीजेपी आलाकमान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *