बिहार में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 7 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की है. कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिमी भागों में येलो अलर्ट जारी है. कल आने वाले बुधवार से मौसम फिर करवट लेगा, जिसकी वजह से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिलेगी।मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को पूर्वी चंपारण, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, गोपालगंज, सिवान, किशनगंज और औरंगाबाद जिले मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. बता दें कि बीते सोमवार को प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. इस दौरान रोहतास, भभुआ, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, सिवान और औरंगाबाद कई स्थानों पर 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई।