कई साउथ फिल्मों में काम करने के बाद ‘फिजा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली ईशा कोप्पिकर 18 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने इस दर्द भरे किस्से के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा। वहीं ईशा कोप्पिकर ने कास्टिंग काउच के अलावा भी कई चौंकाने वाले राज बताए, जिसे सुनकर कोई भी रो पड़ेगा।सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के दौरान कास्टिंग काउच के बारे में चर्चा करते हुए ईशा की आंखें भर आईं। एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने कहा, ‘यह कभी नहीं सोचा था कि आप क्या कर सकते हैं। हीरो और एक्टर्स फैसला करते थे। आपने #MeToo के बारे में सुना होगा, लेकिन सिर्फ नाम सुनने से क्या होता है। मेरे लिए उस समय कास्टिंग काउच के खिलाफ कोई भी कदम उठाना बहुत मुश्किल था। मेरे समय में इस वजह से कई अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री छोड़ दी। मुझे एक एक्टर ने तो अकेले मिलने तक को कहा था।’कास्टिंग काउच के बारे में याद करते हुए ईशा कोप्पिकर ने कहा, ‘मैं 18 साल की थी जब एक सेक्रेटरी और एक एक्टर ने कास्टिंग काउच के लिए मुझसे कनेक्ट किया था। उन्होंने मुझसे कहा कि काम पाने के लिए तुम्हें एक्टर्स से अकेले मिलना होगा और उन्हें खुश करना होगा। मैं बहुत मिलनसार हूं, लेकिन खुश करना होगा इसका क्या मतलब है?’ईशा कोप्पिकर ने एक घटना भी बताई जब एक ए-लिस्ट अभिनेता ने उनसे अकेले मिलने के लिए कहा। ‘जब मैं 23 साल की थी, तो एक अभिनेता ने मुझसे अकेले मिलने के लिए कहा, मेरे ड्राइवर या किसी और के बिना। इतना ही नहीं उनके बारे में दूसरी अभिनेत्रियों के साथ संबंध होने की अफवाहें भी थी।’ आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लेकर पहले से ही विवाद हो रहा था और लोगरी अफवाहें फैलाते रहते हैं। लेकिन मैंने उनसे अकेले में मिलने से मना कर दिया और उससे कहा कि मैं अकेले नहीं आ सकती। वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ए-लिस्ट अभिनेता था।’ईशा कोप्पिकर ने किया हैरान कर देने वाला खुलासाईशा ने उन दिनों को भी याद किया जब एक्टर्स और डायरेक्टर्स के सेक्रेटरी उन्हें गलत तारीके से छूते थे। उन्होंने कहा,’वे आकर मुझे अनुचित तरीके से छूते ही नहीं थे, वे आपकी बांह को दबाते थे और गंदे तरीके से कहते थे, हीरोज के साथ बहुत उच्छी दोस्ती करनी पड़ेगी।’ बता दें कि ‘डरना मना है’, ‘पिंजर’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में अभिनय करने के अलावा, ईशा कांटे से ‘इश्क समुंदर’ और कंपनी से ‘खल्लास’ जैसे स्पेशल डांस नंबर के लिए भी जाना जाता है।