18वीं लोकसभा के चौथे दिन संसद के दोनों सदनों- राज्यसभा और लोकसभा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधित किया।वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को सरकार का भाषण बताया. सपा प्रमुख ने कहा कि यह परंपरा है और यह हमेशा होता है. हम सब सुनते(राष्ट्रपति का भाषण) हैं. वो दरअसल सरकार का भाषण होता है।अनुच्छेद 87 के तहत राष्ट्रपति लोक सभा के लिए प्रत्येक साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र के आरंभ में एक साथ समवेत संसद के दोनों सदनों में अभिभाषण करेगा और संसद को उसके आह्वान के कारण बताएगा।